लखनऊ में बैकाबू बस ने पांच लोगों को रौंदा, तीन की मौके पर मौत, दो घायल
आई एन न्यूज व्यूरो लखनऊ- लखनऊ में गुरूवार देर शाम बेकाबू बस ने 5 लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी दो गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार ये बस गोमतीनगर से चारबाग जा रही थी।
बता दें कि लखनऊ में गोमती नगर डिपो की 12 नंबर महानगर बस चारबाग के लिए रवाना हुई। इसी दौरान बर्लिंगटन चौराहे पर बस का संतुलन बिगड़ गया। जिससे पांच लोग बस की चपेट में आ गए। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं स्थानीय भीड़ ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया।