सावधान! सोनौली बार्डर पर फैला है “हनी ट्रैप” का जाल

सावधान! सोनौली बार्डर पर फैला है "हनी ट्रैप" का जाल

सावधान! सोनौली बार्डर पर फैला है "हनी ट्रैप" का जाल

सावधान! सोनौली बार्डर पर फैला है “हनी ट्रैप” का जाल

आई एन न्यूज सोनौली से धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट:

भारत-नेपाल की व्यस्ततम व चर्चा में रहने वाली सोनौली बार्डर पर हसीनाओं का एक संगठ़ित गिरोह सक्रिय है। जो कि सोनौली के बड़े कारोबारियों से लगाये सीमा पर तैनात एसएसबी, पुलिस , कस्ट़म से लगाये अन्य विभागों पर “हनी ट्रैप” के प्रयास में हैं। 

नेपाल की एक संस्था की रिपोर्ट को माने तो यह “हनी ट्रैप ” बार्डर पर तस्करी, नशा व अन्य अराजक गतिविधियों सहुलियत लेने के लिये फेंका जा रहा है।
नेपाल के कुछ़ विश्वस्त सूत्रों का बताना है कि “हनी ट्रैप” में शामिल अधिकतर युवतियां एचआईवी पाजिट़िव हैं।
करीब आठ़ वर्ष पूर्व भी इसी तरह हनी ट्रैप के नेटवर्क की सूचना पर भारत सरकार के निर्देश पर सोनौली सीमा पर विशेष “एडवाइज़री” जारी किये गये थे। जागरुकता कैंप लगे और एचआईवी जांच कैंप लगाए गये। इस जांच में कुछ़ एसएसबी जवानों के हनी ट्रैप का शिकार होने व एचआईवी पाजिट़िव होने की ख़बरे सामने आई।
अभी हाल ही में कश्मीर में तैनात एक भारतीय सेना अधिकारी ने पाकिस्तान के एक हनीट्रैप में फंसकर भारतीय सुरक्षा से जुड़ी कुछ़ गोपनीय जानकारियों को लीक कर देने की बात सामने आने पर सीमा पर तैनात सेना व अर्धसेना को “हनी ट्रैप” से अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी किए गये हैं।
इंड़ोनेपाल न्यूज अपनी इस ख़बर से सचेत कर रहा है कि सोनौली बार्डर पर “हनी ट्रैप” से बचें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे