सोनौली बार्डर से एक रेलवे आरक्षण दलाल गिरफ्तार
सोनौली बार्डर से एक रेलवे आरक्षण दलाल गिरफ्तार
आई एन न्यूज ब्यूरो टीम सोनौली :भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से देर शाम एक युवक को रेल पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर टांग लिये जाने से सोनौली कस्बे में सनसनी फैल गयी है।
मिले खबरो के मुताबिक शनिवार की देर शाम को रेल पुलिस टीम सोनौली में घेराबंदी कर नेपाल से आ रहे एक युवक को दबोच लिया और उसे पकड़ ले गए। युवक की गिरफ्तारी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। पकड़ा गया युवक नौतनवा कस्बे के वार्ड न०25 गांधीनगर, कालीमंदिर का निवासी है जिसकी मनोज के नाम से पहचान हुई है।
इस संबंध में नौतनवा रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी जसवीर सिंह बताया है कि 13/2/2016 में राजेश वर्मा नौतनवा निवासी को रेल टिकट दलाली के आरोप में आनंद नगर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था जिसने अपना सहयोगी मनोज को बताया था। मनोज के विरुद्ध लंबे समय से गैर जमानती वारंट चल रहे था और उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक को गोरखपुर जेल भेज दिया है।