नौतनवा में विद्युत विभाग ने 54 लोगों पर किया मुकदमा,126 के काटे कनेक्शन
नौतनवा में विद्युत विभाग ने 54 लोगों पर किया मुकदमा,126 के काटे कनेक्शन
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: नौतनवा ,अड्डा बाजार विधुत विभाग ने बड़े बकायेदारो के खिलाफ सीधी कार्यवाही शुरु कर दिया ह्रै।
एक साथ 54 से ज्यादा बड़े बिजली बकायदारोंं पर मुकदमा दर्ज कराकर एक मुहिम छेड़ दी है। साथ ही बकाये के आरोप में 126 लोगो का कनेक्शन भी काट दिया गया है ।
जिससे बकायेदारों में हड़कम्प मच गया है । बिजली विभाग ने एक अभियान के तहत विधुत परिवर्तन दल की टीम गठित कर सर्टिफिकेट के तहत मुकदमा दर्ज कराकर बिजली काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
विधुत विभाग नौतनवां जे.ई सुनील कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से 5000 रुपया से अधिक की बिजली बिल के बकायेदारों की बिजली डिस्कनेक्ट करने का आदेश दिया गया है और बताया कि यह अभियान उन उपभोक्ताओं के लिए है जो बिजली का उपयोग तो करते है लेकिन बिल का भुगतान नही कर सकते है । जिससे विभाग को राजस्व की काफी क्षति हो रही। जिसका खामियाजा दूसरे उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है । जे.ई ने कहा कि ऐसे उपभोक्ताओं पर लगातार दवाब बनाया जा रहा है जिससे विभाग को राजस्व की क्षति न हो।