नेपाल में दो भारतीय युवक एक पिस्टल,मैगजीन के साथ हिरासत में,पूछताछ जारी
नेपाल में दो भारतीय युवक एक पिस्टल,मैगजीन के साथ हिरासत में,पूछताछ जारी
आई एन न्यूज ब्युरो सोनौली: नेपाल पुलिस ने रविवार तड़के एक भारतीय नंबर कार से एक ९ एम एम पिस्टल और एक अदद मैगजीन के साथ दो भारतीय युवको को गिरफ़्तार कर पूछताछ कर रही है !
रविवार की सुबह भारत के दिल्ली से काठमांडू जा रहे भारतीय नंबर की कार डीएल २ सी केयू ४०५३ को नेपाल बारा गुलरिया स्तिथ चेक पोस्ट पर किये जा रहे जांच के दौरान कार में सावर दोनो युवको के पास से एक पिस्टल ९ एम एम एक अदद मैगजीन पुलिस ने बरामद कर कार सवार दोनों युवको को अपने हिरासत में ले लिया जिनके नाम चन्दन कुमार १९ वर्ष लक्ष्मी राय २० वर्ष बताये गए है !
हालांकि अभी इनके निवास स्थान की पुष्टि नहीं हो पायी है ! किन्तु बारा जिले के सशस्त्र सीमा बल के डीएसपी बीनू पाठक ने नेपाली मिडिया कार्मियो को बताया है की दोनों भारतीय युवको को हिरासत में ले लिया गया है ! कार को कब्जे में लेते हुए बरामद असलहे के सम्बन्ध में जांच किया जा रहा है ! तफ्सीश कि जा रही है की ये दोनों युवक किस मकसद के साथ भारत से नेपाल आये ! पूछताछ जारी है !