PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति अाज पहुंचेंगे वाराणसी, इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
आई एन न्यूज नेशनल डेस्क: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों इन दिनों भारत दौरे पर हैं। 12 मार्च को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी आ रहे हैं। पीएम के संसदीय क्षेत्र दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। बनारस के लोगों ने अपने अनूठे अंदाज में इन दोनों नेताओं का स्वागत करने का प्लान बनाया है। फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। इस दौरान पीएम कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी और इमैनुअल मैक्रों का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेगा:
10.25 बजे : बाबतपुर एयरपोर्ट, यहां पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत करेंगे।
10.50 बजे : बाबतपुर से दादरकलां हेलीपैड, मीरजापुर के लिए प्रस्थान
11.15 बजे : दादरकलां हेलीपैड पर पहुंचेंगे
11.25-11.45 बजे : सोलर प्लांट का शुभारंभ
11.50-12.30 बजे : मीरजापुर से उड़कर बनारस बड़ालालपुर हेलीपैड
12.35-12.55 बजे : संकुल का निरीक्षण
1.05 बजे : बड़ालालपुर हेलीपैड
1.10 बजे : हेलीपैड से उड़ेंगे
1.30 बजे : डीएलडब्ल्यू हेलीपैड
1.35 बजे : हेलीपैड से चलेंगे
1.50 बजे : अस्सी घाट पहुंचेंगे
1.50-2.10 बजे: नौका विहार
2.15 बजे: दशाश्वमेध घाट से सड़क मार्ग से होटल दी गेटवे प्रस्थान
2.30 बजे : होटल दी गेटवे पहुंचेंगे
2.30 से 3.30 बजे : फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ करेंगे लंच (बताया जा रहा है कि मैक्रों यहां प्रेस कांफ्रेंस कर सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट चले जाएंगे और पीएम पुलिस लाइन जाएंगे)
3.35 : होटल दी गेटवे से प्रस्थान
3.40 बजे : पुलिस लाइन हेलीपैड
3.45 : हेलीपैड से डीरेका प्रस्थान
4.05 बजे : डीरेका पहुंचेंगे
4.10 बजे : सड़क मार्ग से मंडुआडीह स्टेशन के लिए प्रस्थान
4.15-4.25 बजे : वाराणसी-पटना एक्स. को दिखाएंगे झंडी
4.25 बजे : डीरेका में सभास्थल के लिए प्रस्थान
4.30-5.30 बजे : जनसभा संबोधन, योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के करीब साढ़े ग्यारह हजार लाभार्थियों को डमी प्रमाणपत्र और चेक देंगे।
5.35 : डीरेका से रोड द्वारा चलेंगे
5.40-5.55 : डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रहेंगे, यहां पार्टी के नेताओं से मिल सकते हैं
6 : डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस चलेंगे
6.45 : बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी अाज इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
लोकार्पण योजना- 5572. 04 लाख
1. 124.97 लाख-पुलिस लाइन में एसटीएफ के अनावासीय-कार्यदायी संस्था ,उत्तर प्रदेश आवास विकास परिसद
2. 150.00 लाख-सरदार बल्लभ भाई पटेल राजकीय डिग्री कालेज जक्खिनी, दो क्लास रूम और लैब /राजकीय गर्ल्स डिग्री कालेज डीएलडब्लू 2 क्लास रूम
3. 3916.98 लाख-महमूरगंज मडुआडीह आरओबी, कार्यदायी संस्था ,सेतु निर्माण इकाई
4. 79.11 लाख- लालबहादुर शास्त्रीय चिकित्सालय रामनगर रेनोवेशन
5. 340.00 लाख-राजातालाब तहसील
6. 700.00 लाख- गंगा दर्शन गेस्ट हाउस काशी विश्वनाथ मंदिर कैम्पस
7. 260.98 लाख- कल्लीपुर में नलकूप और पानी टंकी, गांव में पानी कनेक्शन दिया जाएगा
शिलान्यास योजना -718.87 करोड़
1. 54.37 करोड़-लहरतारा से फुलवरिया फोर लेन आरओबी
2. 52.61 करोड़-लहरतारा से फुलवरिया, जेपी मेहता इंटर कालेज आरओबी
3. 34.65 करोड़- लहरतारा फुलवरिया सेन्ट्रल जेल मार्ग चुंगी, वरुणा नदी पर पुल
4. 26.21 करोड़- वरुणा नदी पर कोनिया सलारपुर मार्ग पर कोनिया घाट से पुल
5. 35.71 करोड़- वाराणसी औड़िहार सेक्शन ,वाराणसी गाज़ीपुर मार्ग-20 पर थ्री लेन रेलवे उपरिगामी पुल
6 . 166.14 करोड़- शिवपुर लहरतारा मार्ग फोर लेंन
7.19.07 करोड़- बेला पहाड़िया मार्ग सुंदरीकरण
8. 26.92 करोड़-सारनाथ से मुनारी मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
9. 19.07 करोड़- घरसौना से नियार गोमती नदी के पास वाली मार्ग चौड़ीकरण
सुंदरीकरण
10 . 15.35 करोड़- राजातालाब पुलिस चौकी से कौशल पुर मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
11. 16.87 करोड़- लालपुर चट्टी से भीखमपुर मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
12. 5.97 करोड़- जक्खनी त्रिमुहानी से शहंशाहपुर मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
13. 8.72 करोड़- छित्तूपुर टिकरी से डाफी बाई पास मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
14. 29.12 करोड़- भाऊपुर कलिका धाम मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
15. 42.60 करोड़- मोहनसराय से कोटवा अवलेशपुर तक मार्ग चौड़ीकरण सुंदरीकरण
16.4 से 13 करोड़ तक- राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में आईटीआई ब्लॉक में प्रिंसिपल फ़्लैट, गेस्ट रूम,गार्ड रूम
17. 2.74 करोड़- सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में पेयजल योजना
18. 3.51 करोड़- बीएचयू परिसर में विश्वनाथ मंदिर, गेट, मालवीय प्रतिमा, सामनेघाट रामनगर पुल /0 .35 करोड़ विश्वनाथ मंदिर लाइटिंग
19. अनुमानित लागत-154.94 करोड़- इंट्रीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर (योजना स्मार्ट सिटी के अंतर्गत है )