सोनौली में चोरी के ट्रकों की खरीद बिक्री आरोप में छापा, एक हिरासत में
सोनौली में चोरी के ट्रकों की खरीद बिक्री आरोप में छापा, एक हिरासत में
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुनसेरवा मैं एक व्यक्ति के कंपाउंड की घेराबंदी कर पुलिस ने गहन जांच पड़ताल कर उसे हिरासत में ले लिया है। यह छ़ापेमारी चोरी के ट्रकों की खरीद बिक्री के शक पर की गयी है।
सोमवार की देर शाम को क्षेत्राधिकारी नौतनवा कई थानों की पुलिस फोर्स को लेकर कुनसेरवा चौराहे पर पहुंचकर एक व्यक्ति के कंपाउंड को घेरकर कंपाउंड में खड़े ट्रकों की गहन जांच किया फिर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए सोनौली कोतवाली लेकर चले गए।
सीओ नौतनवा धर्मेंद्र यादव का कहना है कि चोरी के ट्रकों की खरीद बिक्री के संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पुलिस पूछ़ताछ़ के लिये लायी है।