सोनौली में होगी साप्ताहिक बंदी, व्यापार मंडल का भी होगा चुनाव
सोनौली में होगी साप्ताहिक बंदी, व्यापार मंडल का भी होगा चुनाव
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अन्तरराष्ट्रीय महत्व के सोनौली कस्बे के व्यापार मंण्डल का चुनाव और सप्ताहिक बन्दी होगी। इस घोषणा के क्रियान्वयन के क्रम में सोमवार को सोनौली के युवा व्यापारी नेता बब्लू सिंह ने सोनौली के करीब चार सौ व्यापारियो के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी को सौपा है। पत्र में व्यापारियों की तरफ से लिखा गया है कि लोकतंत्र में चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया है। समाज और व्यापार हित के लिए सोनौली के व्यापार मंण्डल का चुनाव और साप्ताहिक बन्दी एक अवश्यकता बन गयी है।
व्यापारियो के इस पत्र को सुधीर त्रिपाठी ने काफी गम्भीरता से लिया और व्यापारियो के आम सहमित को देखते हुए उन्होने नगर पंचायत की तरफ से साप्ताहिक बंदी के लिए जिलाघिकारी महराजगंज को एक पत्र प्रेषित किया। कहा कि रविवार को साप्ताहिक बंदी जनहित में आवश्यक है।
व्यापारी नेता बबलू सिंह के इस प्रयास की चौतरफा प्रसंशा हो रही है।
व्यापारियो ने कहा कि व्यापार मंण्डल का चुनाव अतिशीघ्र होना चाहिए । व्यापारियों ने अध्यक्ष पद के लिए बब्लू सिंह का नाम सूझाया है। जब कि साप्ताहिक बंदी के प्रयास को सराहते हुए मुख्य रुप से कृष्ण मुरारी मद्भेशिया, कृपाशंकर मद्धेशिया, जावेद खान, दीपक गौड़ सहित तमाम व्यापारियों ने उन्हें बधाई दिया है।