जानलेवा हमले के विरोध व सुरक्षा की मांग को लेकर भैरहवा बंद

जानलेवा हमले के विरोध व सुरक्षा की मांग को लेकर भैरहवा बंद

जानलेवा हमले के विरोध व सुरक्षा की मांग को लेकर भैरहवा बंदजानलेवा हमले के विरोध व सुरक्षा की मांग को लेकर भैरहवा बंद

संवाददाता-महेश गुप्ता

आई एन न्यूज भैरहवा नेपाल:नेपाल भैरहवा कस्बे में बीती रात एक व्यापारी के ऊपर दो बदमाशों द्वारा फायरिंग किये जाने से आहत व जानलेवा हमले के विरोध व सुरक्षा की मांग को लेकर भैरहवा बंदव्यापारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर नेपाल के व्यापारी मंगलवार को सड़क पर उतर आये और बंद का आह्वान कर दिया।
हालांकि फायरिंग की घटना में व्यापारी बाल बाल बच गया। जबकि फायर झोंक कर भाग रहे दो बदमाशों में एक को लोगों ने दबोच लिया । जिसकी पहचान सीमा सट़े भारत के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जारा गांव निवासी रोजन अली के रुप में हुई है।

जानलेवा हमले के विरोध व सुरक्षा की मांग को लेकर भैरहवा बंद
भैरहवां में गिरफ्तार रोजन

सिद्धार्थ नगर वाणिज्य संघ के आह्वान पर एकतित्र होकर व्यापारियों ने घट़ना पर आक्रोश जताते हुए सीडीओ हरिप्रसाद मैनाली को ज्ञापन पत्र सौंपा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे