जानलेवा हमले के विरोध व सुरक्षा की मांग को लेकर भैरहवा बंद
जानलेवा हमले के विरोध व सुरक्षा की मांग को लेकर भैरहवा बंद
संवाददाता-महेश गुप्ता
आई एन न्यूज भैरहवा नेपाल:नेपाल भैरहवा कस्बे में बीती रात एक व्यापारी के ऊपर दो बदमाशों द्वारा फायरिंग किये जाने से आहत व व्यापारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर नेपाल के व्यापारी मंगलवार को सड़क पर उतर आये और बंद का आह्वान कर दिया।
हालांकि फायरिंग की घटना में व्यापारी बाल बाल बच गया। जबकि फायर झोंक कर भाग रहे दो बदमाशों में एक को लोगों ने दबोच लिया । जिसकी पहचान सीमा सट़े भारत के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जारा गांव निवासी रोजन अली के रुप में हुई है।
सिद्धार्थ नगर वाणिज्य संघ के आह्वान पर एकतित्र होकर व्यापारियों ने घट़ना पर आक्रोश जताते हुए सीडीओ हरिप्रसाद मैनाली को ज्ञापन पत्र सौंपा ।