दरोगा दीवान समेत चार पुलिस कर्मियो के खिलाक मुकदमा दर्ज
सोनौली कोतवाली से फरार अभियुक्त का मामला —
सोनौली कार्यालय । महराजगंज
स्थानीय कोतवाली से फरार स्मैक के आरोपी के नेटवर्क को पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र मे तलास रही है । वही दुसरी तरफ निलम्बित प्रभारी कोतवाल सोनौली राजेश वर्मा ने अभियुक्त भागने के मामले मे दो होमगार्ड समेत चार लोगो के खिलाफ सोनौली कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है ।
बुधवार की दोपहर को सोनौली कोतवाली से स्मैक का आरोपी अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भाग गया । पुलिस और एसएसबी काफी तलास किया लेकिन अभियुक्त नही मिला । उक्त मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने प्रभारी कोतवाल और कोतवाली के एसआई को निलम्बित कर दिया । वही दुसरी तरफ पुर्व प्रभारी राजेश वर्मा ने सोनौली कोतवाली के एसआई मुनीर तथा दीवान और दो होम गार्डो के खिलाक तहरीर देकर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कराया है ।
इस सम्वंध मे नवागत कोतवाल सोनौली सोनकर बाबू से बात चीत किया गया तो उन्होंने बताया कि चार लोगो के खिलाक मुकदमा दर्ज हुआ है । पूरी जानकारी अभी हमे नही है ।