नौतनवा में एक पशु तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार
नौतनवा में एक पशु तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
थाना क्षेत्र के पुराने नौतनवा रेलवे आउटर सिंग्नल के पास भैसवारो ने चार पशु तस्करो को आधा दर्जन दुधारू पशुओं के साथ दबोचने का प्रयास किया किन्तु तीन भागने में सफल रहे जब कि एक को पकड़ कर नौतनवा पुलिस को सौप दिया ।
घटना रविवार की दोपहर का है जब पुराने नौतनवा के रेलवे आउटर सिंगनल के पास से करीब आधा दर्नन दुधारू पशुओ को धीरे धीरे हाक कर कुछ लोग नेपाल की तरफ ले जा रहे थे जिन पर भैसचरा रहे लोगों की नजर पड़ गयी। भैसवारो ने जब रोकने का प्रयास किया तो पशुओ को छोड़कर सभी भागने लगे।जिस पर भैसवारो ने एक को दौड़ा कर पकड़ लिया । और उक्त तस्करो की जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के कर्यकर्ताओ और पुलिस को दी वाहिनी के हस्ताक्षेप पर नौतावा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये युवक का नाम सद्दाम निवासी मंझरिया रुपन्देही नेपाल बताया है। जिसे पुलिस ने पशु तस्करी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।