नौतनवा: कुंवर आवास पर बज रहे हैं ढोल नगाड़े, समर्थकों ने छोड़े पटाखे ।
नौतनवा: कुंवर आवास पर बज रहे हैं ढोल नगाड़े, समर्थकों ने छोड़े फोड़े पटाखे ।
आईएनन्यूज़ नौतनवा डेस्क: गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी का परचम लहराता देख महाराजगंज जिले के समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह के नौतनवा स्थित आवाज़ पर ढोल और नगाड़े बजने शुरू हो गए हैं। उनके समर्थकों ने पटाखे छोड़ कर खुशी का इजहार कर रहे है। समाजवादी पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ता कुवर आवास पर डेरा डाल रखे हैं और खुशी का इजहार कर रहे हैं।