सोनौली में नौतनवा चेयरमैन ने किया रंग बिरंगे ईट के आधुनिक मशीन का उद्घाटन ।
सोनौली में नौतनवा चेयरमैन ने किया रंग बिरंगे ईट के आधुनिक मशीन का उद्घाटन ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क
नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं0 04 माधव राम नगर में स्थापित इण्टर लॉकिंग एटोमैटिक प्रेशर मशीन का उद्दघाटन चेयरमैन नौतनवा गुड़डू खान ने फीता काटकर व प्रेशर मशीन का बटन दबाकर किया।
उदघाटन के पहले बाबा गुड़डू ओझा की देखरेख में यजमान पुनीत अग्रहरि ने मांगलिक कार्यक्रम संम्पन्न कराया।
रंग विरेंगें ईट के उद्दघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री खान ने कहा कि “नव सृजित नगर पंचायत सोनौली में इस आधुनिक मशीन की स्थापना होने से जहाँ एक तरफ कम समय मे इण्टर लॉकिंग इटो की उप्लब्धता सुनिश्चित होगी वही दूसरी तरफ अलग- अलग रंग व डिजायन की ईंट उपलब्द्ध होगी, साथ ही इससे गुड़वत्ता की विश्वासनियता भी बनी रहेगी।
उदघाटन अवसर पर राधेश्याम अग्रहरि, आशुतोष त्रिपाठी,अष्टभुजा मिश्रा,बेचन प्रसाद सभासद,आमिर आलम सभासद, विनय यादव सभासद, राजकुमार नायक सभासद, रामानन्द रौनियार, ताहिर अली, अशर्फी लाल,करम हुसैन,गणेश प्रसाद, विजय तिवारी,सुजीत कुमार, अमित अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।