नौतनवा: अधिवक्ता नवनीत श्रीवास्तव सड़क दुर्घटना में घायल
नौतनवा: अधिवक्ता नवनीत श्रीवास्तव सड़क दुर्घटना में घायल ।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा से ठुठीबारी की तरफ जा रहे अधिवक्ता नवनीत श्रीवास्तव नौतनवा ठूठीबारी मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं।
गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे नौतनवा के कस्बे के पुराने नौतनवां निवासी नवनीत श्रीवास्तव अधिवक्ता अपनी बाइक से किसी कार्य से ठुठी बारी की तरफ कहीं जा रहे थे कि नौतनवा कस्बे के बाहर सेमरातर गांव के पास सड़क पर गिट्टी गिरने के कारण मोटरसाइकिल के फिसलने से सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिनका इलाज नौतनवा के न्यू प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर चल रहा है ।