शुरु हुआ कोल्हुई- बृजमनगंज मार्ग का चौड़ीकरण कार्य
शुरु हुआ कोल्हुई- बृजमनगंज मार्ग का चौड़ीकरण कार्य
(रिजवान खान )
आई एन न्यूज बहादुरी बाजार डेस्क :
कोल्हुई से लेकर बहादुरी बाजार होते हुए बृजमनगंज वाली सड़क पर यात्रा करने वाले लाखों लोगों को योगी सरकार ने बड़ी खुशखबरी की सौगात दी है । कोल्हुई बृजमनगंज मार्ग का चौड़ीकरण कार्य आरंभ हो चुका है । बृजमनगंज से बहादुरी बाजार होते हुए नेपाल को जोड़ने वाली ये मुख्य सड़क है ।और इस सड़क पर घनी आबादी है । मुख्य सड़क होने की वजह से इस मार्ग पर वाहनों की भीड़ भी अधिक होती है । जिसकी वजह से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं । इस सड़क को चौड़ा करने का सपना कई बार दिखाया गया । जो कि महज जुमला ही बनकर रह जाता
था । लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सड़कों की तरफ विशेष ध्यान दिया गया है ।जिसके फलस्वरुप अब इस मार्ग का चौड़ीकरण कार्य तेजी से हो रहा है । इस कार्य पर पूरी तरह से नजर रखने के लिए 4 इंजीनियरों की टीम लगाई गई है । जो कि कार्य को पूरी तरह से जांच परख कर करवा रहे हैं । गिट्टी की कमी से काम ना रुके इसके लिए शाहाबाद में गिट्टी का विशाल भंडारण किया गया है । इंजीनियर अखिलेश यादव और नीरज गुप्ता ने ‘ इंडो नेपाल न्यूज़ ‘ को बताया कि इस सड़क की दूरी कोल्हुई से लेकर बृजमनगंज तक 17.7 किलोमीटर है । और इस सड़क की अभी की चौड़ाई मात्र 3.70 मी. है । जिसे अब दोनों तरफ से 1.70 मी. बढ़ाया जा रहा है । जिसे बढ़ाकर इस सड़क को 7 मीटर चौड़ा किया जा रहा है । इसके लिए 7 जे सी बी मशीन और दो रोलर और लगभग 70 मजदूर लगाए जाएंगे । और 4 इंजीनियरों की टीम इस कार्य पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं । इस कार्य को पूरा होने में लगभग 6 महीने लग सकते हैं ।