महराजगंज:आईट़ीएम कालेज़ के एक जिम्मेदार व्यक्ति का कथित गाली गलौज़ का आड़ियो वायरल
महराजगंज:आईट़ीएम कालेज़ के एक जिम्मेदार व्यक्ति का कथित गाली गलौज़ का आड़ियो वायरल
आई एन ब्यूरो टीम महराजगंज: महराजगंज जिले के एक जिम्मेदार शिक्षण संस्थानों में शुमार आईट़ीएम (इंजिनियरिंग कालेज) के प्रबंधकीय समिति के एक महत्वपूर्ण सदस्य का एक कथित आड़ियो बड़ी तेजी से सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है। आड़ियों में छ़ात्र , कालेज के एक कर्मी व आईटीएम के ट्रस्टी विनय कुमार श्रीवास्तव के कथित वार्ता का दावा किया जा रहा है। जिसमें गाली गलौज है। AUD-20180315-WA0020
इस वायरल वीड़ियो की सत्यता क्या है? यह तो जांच का विषय है। ,,फिलहाल शोसल मीड़िया पर वायरल हुए इस आड़ियो को सुने।
ख़बर इस नाते लिख़ना पड़ा, क्योंकि इस संस्थान से छात्रों के आंदोलन छ़ेड़ने की ख़बर आ रही। मामला छात्रों की वाजिब मांगों व वायरल आडियों के इर्द-गिर्द ही बताया जा रहा है।
http://www.indonepalnews.com/maharajganj-a-responsible-person-of-i-t-m-blackzs-alleged-abusive-of-gauls-virgo-viral/aud-20180315-wa0020/#comment-area