सोनौली बॉर्डर की आधुनिक यंत्रों से होगी निगहबानी,डीआईजी का दौरा
सोनौली बॉर्डर की आधुनिक यंत्रों से होगी निगहबानी,डीआईजी का दौरा
इंडो नेपाल न्यूज़ ब्यूरो सोनौली : भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर का अब आधुनिक यंत्रों से निगेहवानी होगी जिसके व्यवस्था की जांच डीआईजी एसएसबी ने किया।
गुरुवार की शाम को सोनौली बॉर्डर पहुंचे एसएसबी के डीआईजी रंजीत सिंह दिल्ली मुख्यालय से आए अधिकारी के साथ सोनौली बॉर्डर का अवलोकन किया और सीमा पर लगाए जा रहे बैग स्केनर मशीन तथा मुख्य मार्ग के निगेहबानी के लिए करीब 3 करोड रुपए की लागत से आधुनिक कैमरा लगाए जाने वाले स्थान को देखा और डीआईजी से विचार विमर्श कर कैमरा लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। इसके उपरांत अधिकारियों ने बार्डर एसएसबी कैम्प में एक औपचारिक बैठक की जिसमें सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर अधिकारियों द्वारा चर्चा किये जाने की खबर है।
इस मौके पर एसएसबी कमांडेंट शिवदयाल सेकंड कमांडेंट अनुलेश कुमार असिस्टेंट कमांडेंट सौरभ मालवीया इंस्पेक्टर राजा मुराद अली अंकित अग्रवाल सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, नेपाल बेलहिया इलाका प्रहरी कार्यालय प्रभारी वीर बहादुर थापा आदि अधिकारी मौजूद रहे ।