झपटामार कर मोबाईल लूटने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने धरदबोचा
झपटामार कर मोबाईल लूटने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने धरदबोचा
Untitled 4 1280×720 3.78Mbps 2018-03-17 07-36-13
आई एन न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर
गोविन्द कुशवाहा
गोरखपुर/गोरखनाथ पुलिस ने चुनाव के बाद अपनी सक्रियता दिखाते हुए महज 24 घण्टों में ही ताबड़ तोड़ दबिश देकर तीन अलग अलग स्थानों से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक मोबाइल लुटेरों के एक गिरोह को पकड़ने के अलावा छिनैती व बाइक लिफ्टिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अन्य युवकों को भी शिकंजे में लिया और बदमाशों के पास से लूटी गयी चार मोबाइल, लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल, चोरी की दो बाइक व नगदी पचपन सौ रूपये भी बरामद किया है।पुलिस की मानें तो गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्थित अजयनगर निवासी आकाश सोनकर पुत्र सूरज, रिजवान अहमद पुत्र सुन्नू व अरसलान पुत्र रफीकुल जमां के साथ 14 मार्च को अपनी मोटर साइकिल पल्सर के साथ तीन स्कूली लड़कियों व पैदल जा रहे एक युवक की मोबाइल छीन कर रफूचक्कर हो गये। इन युवकों ने पहली घटना रामनगर के मिलाद बगिया में, दूसरी घटना लगन मैरेज हाउस, तीसरी घटना सुमेर सागर व चौथी घटना हड़हवा फाटक के पास की। सुबह साढ़े सात बजे के एक घण्टे के भीतर हुई इन चारों मोबाइल लूट की घटनाओं को पुलिस ने विभिन्न सीसी टीवी कैमेरे की फुटेज से क्रास चेक कराया और फिर इन युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। तीनों स्कूली लड़कियों ने अपनी मोबाइल लूट की घटनाओं की लिखित तहरीर भी दी थी। पकड़े गये तीनों युवकों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से लूटी गयी मोबाइल भी बरामद किया।
देखे वीडियो
Untitled 4 1280×720 3.78Mbps 2018-03-17 07-36-13