फार्म भरने के नाम सुविधा शुल्क का वीडियो हुआ वायरल,जांच
फार्म भरने के नाम सुविधा शुल्क का वीडियो हुआ वायरल, जांच
आई एन न्यूज, भैरहवा। भारत नेपाल सीमा से सटे बेलहिया कस्बे स्थित भैरहवा भंसार कार्यालय में फार्म भरने व उसकी जांच के नाम पर भारतीय पर्यटकों व माल वाहक वाहन से धड़ल्ले से सुविधा शुल्क लिया जा रहा है। जिसकी तश्तीक वायरल हो रहा वीडियो कर रहा है। मामला संज्ञान में आने पर भंसार चीफ भैरहवा ने जांच के आदेश दिया है।
शुक्रवार की शाम सरहद से सटे नेपाल भैरहवा भन्सार कार्यालय गेट शाखा पर तैनात एक महिला भन्सार कर्मी की रुपये लेने की एक वीडियो वायरल हो गयी जिसमे कर्मी द्वारा फॉर्म भरने के लिए पचास रुपये लेते दिखी ।
वीडियो वायरल की खबर सुन कर सभी कर्मी सकते में आ गए।
इस सम्बंध में भैरहवा भन्सार चीफ भैरहवा भूपराज शाक्य ने बताया कि वीडियो की जांच किया जा रहा है।
देखे वीडियो
Untitled 3 1280×720 3.78Mbps 2018-03-16 21-33-32