नेपाल मे चौकी प्रभारी को हिरासत मे लेने का मामला
पुलिस महकमे मे चर्चा का विषय- व्यापारियो में आक्रोश —-
आईएन न्यूज ब्यूरो सोनौली /महराजगंज
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली चौकी हमेशा से ही चर्चा मे रही है । यहा तैनात प्रभारियो की कार्य प्रणाली को लेकर अक्सर ही व्यापारी या नेपाली नागरिको द्वारा सवाल उठाया जाता रहा है । लेकिन इस बार मामला कुछ उलटा है । चौकी प्रभारी को सर्विस रिवाल्वर के साथ नेपाल मे चहल कदमी के आरोप मे नेपाल की शसश्त्र पुलित के जवानो ने घेर कर अपने हिरासत मे कई घंटे तक लिये रहा । जिसको लेकर व्यापारियो मे जहा एक तरफ काफी आक्रोष है वही दुसरी तरफ चौकी प्रभारी के साथ नेपाल मे हुए व्यवहार को लेकर पुलिस महकमे मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।
बुधवार को सोनौली कोतवाली से फरार अभियुक्त की तलास मे विना वर्दी नंगी सर्विस रिवाल्वर खोसकर भैरहवा की तरफ जा रहे चौकी प्रभारी सोनौली को रास्ते मे ही नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने उन्हे जबरिया रोक कर कई घंटे अपने हिरासत मे लिये रही । मामला पुलिस महकमे से जुडा होने कारण खुलकर प्रकाश मे तो नही आया । लेकिन पुलिस महकमे की काना फूसी से सोनौली मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।
सूत्रो की माने तो पुलिस अधीक्षक महराजगंज के हस्ताक्षेप के बाद भैरहवा प्रशासन ने सख्त हिदायत के साथ चौकी प्रभारी को छोड़ा । नेपाल मे चौकी प्रभारी के साथ हुए घटना को लेकर पुलिस महकमे मे अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है वही सोनौली के व्यापारी आक्रोशित है । व्यापारी नेता विजय रौनियार अनुराग मणि त्रिपाठी सहित तमाम लोगो का कहना है कि चौकी प्रभारी के साथ नेपाल मे जिस तरह का व्यवहार नेपाली प्रशासन ने किया वह निन्दनीय है । हम सभी उसकी कड़ी आलोचना करते है ।