सैक्स रैकेट का पर्दाफाश,18 लड़के और लडकियां गिरफ्तार
उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन के इन्दौर फोरलेन पर स्थित दो होटलों पर शुक्रवार को छापामार कर पुलिस ने 18 लडके और लडकियों को हिरासत में लेते हुए यहां अवैध रुप से चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दोनों होटलों पर पुलिस ने छापामार कर कोलकाता की तीन, मुंबई की एक और तीन स्थानीय लडकियों तथा 11 लडकों को कई दिनों से चल रहे इस सैक्स रैकेट के मामले में हिरासत में लिया है। इन होटलों में बाहर से लडकियां लाकर सैक्स का कारोबार चलाया जा रहा था। कई दिनों से दोनों होटलों की निगरानी की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों हाटलों के संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।