आइडियल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
आइडियल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव।
बेटे और बेटी में अन्तर न समझे—सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:बेटे और बेटी में अन्तर न समझे बेटे एक पुस्त ही संभालते है लेकिन बेटियां तो तीन पुस्त सवारते हुए अपनी शिक्षा का दीप जलाती है। बेटियों को शिक्षा का पहला अधिकार होना चाहिए।
श्री त्रिपाठी ने यह कहा कि सोनौली के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। जिसमे सड़क नाली की समस्या से नगर को पूर्ण रूप से अब निदान मिल जाएगा।
उक्त बातें शुक्रवार की शाम को सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने सोनौली के आइडियल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि आइडियल पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों के दिलो में बस गये हैं। आइडियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जुनैद अहमद ने मुख्य अतिथि समेत अभिभावको का स्वागत कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। मां सरस्वती वंदना के बाद स्वागत गीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
इस अवसर मुख्य रूप से व्यापारी नेता बब्लू सिंह,अमीर आलम बेचन प्रसाद प्रदीप नायक आशुतोष त्रिपाठी अफरोज खान विनय यादव संजीव जायसवाल विनोद कुमार सहित भारी संख्या में सुनील नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।