मुख्यआयुक्त कस्टम ने सोनौली वार्डर का किया निरीक्षण

मुख्यआयुक्त कस्टम ने सोनौली वार्डर का किया निरीक्षण

मुख्यआयुक्त कस्टम ने सोनौली वार्डर का किया निरीक्षण

मुख्यआयुक्त कस्टम ने सोनौली वार्डर का किया निरीक्षण ।
सोना और मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए दिये निर्देश।

विशेष संवाददाता-विजय चौरसिया

इंडो नेपाल न्यूज व्यूरो सोनौली ::  सोना और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए खुफिया एजेंसियों से समन्वय स्थापित करें नेपाल से तालमेल बनाए रखें।
उक्त बाते शनिवार की दोपहर को सोनौली बॉर्डर पहुंचे सीमा शुल्क परिक्षेत्र पटना के मुख्य आयुक्त कैलाश चंद गुप्त ने सोनौली कस्टम चेक पोस्ट के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा ।
इसके उपरांत श्री गुप्त ने इंडो नेपाल बार्डर के लैण्ड कस्टम कार्यालय सोनौली का निरीक्षण भी किया। सीमा शुल्क के उपायुक्त राजेंद्र कुमार से सीमा शुल्क चौकी सोनौली के समस्याओ के संबंध मे आवश्यक जानकारी ली और विभागीय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। नेपाल भैरहवा कस्टम चीफ भूपाल राज्य शाक्या के साथ एक औपचारिक बैठक भी किया किया गया ।
इसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कि यह मेरा पहला दौरा है। मैने सोनौली के ई.डी.आई. ( इलेक्ट्रॉनिक डेटा इंटरचेंज) के संचालन के लिए निर्देशित कर दिया हू। 4 राज्यों यूपी, विहार,उत्तराखंण्ड, झारखंण्ड में स्थित चेक पोस्टों को निरीक्षण कर समस्याओं को जानना है । साथ ही नेपाल से आने वाली समस्याओं की भी जानकारी लेनी है उन समस्याओं का त्वरित निवारण करना है। व्यापारियों के जीएसटी रिफंड के कार्य 31तक का समाप्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होने यह भी बताया कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कस्टम विभाग से मधुर संबंध स्थापित रखने हैं। गोल्ड और मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए खुफिया एजेंसियों से भी संबंध स्थापित करे। कल बढनी कुशीनगर स्थित चेकपोस्टो का निरीक्षण करना है।
इस मौके पर मुख्य रूप से कस्टम अधीक्षक अनिल सिंह पीके दास सुधीर त्यागी प्रभाकर सिंह रजत तिवारी निरीक्षक मनीष ओझा राजेश पांडे निलेश बख्शी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।मुख्यआयुक्त कस्टम ने सोनौली वार्डर का किया निरीक्षण

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे