वासंतिक नवरात्र आज से, सजा मां का दरबार
वासंतिक नवरात्र आज से, सजा मां का दरबार
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर : रविवार से शुरू हो रहे वासंतिक नवरात्र को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। माता के दरबार को भव्यता से सजाने का कार्य भी पूरा हो गया है। नगर के गोलघर स्थित मां काली मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर, तरकुरहवा देवी, जंगल कौड़िया दुर्गा मंदिर, लेहड़ा देवी मंदिर सहित सभी देवी मंदिर में दिन भर साफ-सफाई का दौर चलता रहा। श्रद्धालुओं घरों में कलश स्थापना के लिए कलश भी खरीदे। माता की चुनरी खरीदने के लिए भी बाजार में भीड़ लगी रहीं। देर शाम तक कई मंदिरों को भव्य तरीके से सजाए जाने का कार्य पूरा हो चुका है।
नवरात्र के अवसर पर लोग व्रत रखकर शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना करते हैं। कुछ लोग नौ दिवसीय व्रत रखते हैं तो कुछ लोग प्रथम और अंतिम दिन। इसके लिए घरों में कलश स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कर लोग दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं। यह कार्य नवरात्र के प्रथम दिन यानि रविवार से शुरू होगा। जो लोग देवी मंदिरों में पूजा करते हैं, वहां भी जाकर सफाई किया। कच्चे मकानों में लोगों ने गाय के गोबर से लिपाई की। लोगों ने जहां व्रत से संबंधित सामानों की खूब खरीदारी किया वहीं कलश, रोरी, रक्षा, दशांग, अगरबत्ती, नारियल, चुनरी, जौ तथा फूल और माला भी शाम को ही खरीद लिया। इसके कारण बाजार में काफी भीड़ दिखाई पड़ी। तमाम ऐसे भी लोग हैं जो नवरात्र का पूरा व्रत रहकर विभिन्न मंदिरों और धामों में एकाग्र पाठ करते हैं। श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि पर्व पर पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था होगी