सिसवा:प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्र छात्राए हुए सम्मानित।
सिसवा:प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्र छात्राए हुए सम्मानित।
आईएनन्यूजसिसवां बाजारडेस्क:
सिसवा के बीजापार स्थित आरपी इंटर कॉलेज में रविवार को राजकीय प्रतिभा मंच प्रतियोगिता के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में यू0पी0 पब्लिक स्कूल ,सेंट जोसेफ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल , रामकिशन मेमोरीयल चिल्ड्रन एकेडमी , जेपी पब्लिक स्कूल , चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर, स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल ,एस के एस डी पब्लिक स्कूल शिव नारायण सिंह इंटर कॉलेज कई स्कूलो ने अपनी सहभागिता निभायी।
इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को दो ग्रुप सीनियर एवं जूनियर के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किये सूरज कुमार को टैबलेट तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले श्रेया जयसवाल को साईकिल दिया गया तो वही तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आशुतोष को पुरस्कार दिया गया।
सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आशीष कुमार को टैबलेट दिया गया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सन्नी चौधरी को मोबाइल दिया गया तो तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अनिल प्रजापति को पुरस्कार दिया गया।
इसके अलावा दोनो वर्गों में 20-20 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रसस्ति पत्र और शील्ड दिया गया, इसके अलावा आर पी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें आरपी इंटर के विद्यार्थी अभय कुशवाह , अंकिता त्रिपाठी , हर्षवर्धन , महेनूर , शिवानी मिश्रा को स्थान मिला । इस प्रतियोगिता में कुल 14 सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो के प्रति विद्यालय परिवार के डॉक्टर पंकज तिवारी ने आभार प्रकट किया ।
इस मौक़े पर विद्यालय के प्रबन्धक महंथ तिवारी , डॉक्टर पंकज तिवारी , अवधेश चौबे, विद्यालय के संचालक ई नीरज तिवारी , ओलिंकरा जोसेफ़ , आलोक शर्मा , विवेक चौरसिया, डॉक्टर राकेश पांडेय , धीरज तिवारी , देवेंद्र शुक्ला मौजूद रहे।