हिन्दू नववर्ष भौतिकवादी समाज का प्रतिरोध करने की देता है प्रेरणा—नरसिंह पाण्डेय

हिन्दू नववर्ष भौतिकवादी समाज का प्रतिरोध करने की देता है प्रेरणा---नरसिंह पाण्डेय

हिन्दू नववर्ष भौतिकवादी समाज का प्रतिरोध करने की देता है प्रेरणा—नरसिंह पाण्डेय
हिन्दू नववर्ष भौतिकवादी समाज का प्रतिरोध करने की देता है प्रेरणा---नरसिंह पाण्डेय

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क
हिन्दू नववर्ष शक्ति की आराधना से शुरु होता है जो हमें सतमार्ग दिखाता है और भौतिक वादी समाज का प्रतिरोध करने की प्रेरणा देता है ।
उक्त बातें हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष व जिलापंचायत सदस्य नरसिंह पाण्डेय ने हियुवा कार्यकर्ताओं द्वारा गायत्री शक्ति मन्दिर नौतनवां मे हिन्दू नव बर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कहा कि हमारा हिन्दू नव बर्ष चैत्र हिन्दू नववर्ष भौतिकवादी समाज का प्रतिरोध करने की देता है प्रेरणा---नरसिंह पाण्डेय

प्रतिपदा यानि नवरात्र के प्रथम दिन शक्ति की आराधना से शुरु होता है। जो हम सब के लिऐ सौभाग्य का विषय है। हमारा नव बर्ष पहली जनवरी नही हैं ब्लकि अग्रेजों द्वारा हम पर थोपा गया है। जब कि हिन्दू नववर्ष या पर्व प्रकृति के साथ चलता है। हम सबको अपनी परम्परा को कायम रखनी चाहिए। इसके पूर्व हियुवा के नौतनवां तहसील कार्यालय के सामने स्थित कार्यालय से वाहिनी के जिलाध्पक्ष श्री पाण्डेय द्वारा
हिन्दू नववर्ष भौतिकवादी समाज का प्रतिरोध करने की देता है प्रेरणा---नरसिंह पाण्डेयभारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करने के बाद मोटरसाइकिल जूलूस भी निकाला गया । जिसमे कार्यकर्ता तिरंगा झंडा व केसरिया झंडा लिऐ भारत माता की जय हर हर महादेव योगी आदित्यनाथ की जय का नारा लगाते हुऐ खनुआ चौराहा से ठूठीबारी चौक अस्पताल चौराहा जनता चौक रेलवे स्टेशन होते हुए गायत्री मन्दिर पर पहुचे और जुलूश एक गोष्ठी के रूप मे तब्दील हो गया।
गोष्ठी को सत्यप्रकाश सिह एडवोकेट संदीप सिह व विश्व हिन्दू महासंघ के जिला मंत्री रुपनरायन मिश्रा ने भी सम्बोधित किया । जब कि संचालन ब्लॉक संयोजक राधेश्याम गुप्ता ने किया और अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सहानी ने किया।
इस मौके पर मुख्य रुप से महेन्द्र भारती संतोष तिवारी संतोष मोदनवाल अर्जुन बरुण अखिलेश भारती रामप्यारे यादव अवधेश चौबे बिरजू मद्देशिया आदि लोग मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे