सोनौली कस्बे में डेंगू के संवाहक खुलेआम कर रहे विचरण

सोनौली कस्बे में डेंगू के संवाहक खुलेआम कर रहे विचरण

सोनौली कस्बे में डेंगू के संवाहक खुलेआम कर रहे विचरण ।
सोनौली कस्बे में डेंगू के संवाहक खुलेआम कर रहे विचरण

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान कस्बा सोनौली में डेंगू के संवाहक खुलेआम बिचरड़ कर रहे हैं यहां तक कि सोनौली पुलिस चौकी के बगल में उनका ठिकाना बन गया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली जो भारत और नेपाल के दो मिलन बंधुओं पर बसा है और उक्त कस्बे के नोमैंसलैंड में डेंगू और इंसेफेलाइटिस के संवाहक माने जाने वाले सूअर खुलेआम नोमैंस लैंड से लेकर उसके आसपास के क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं। जिसके कारण संक्रामंक बीमारियों के फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। डेगू और इंसफलाइटिस जैसे घातक संक्रामक बीमारियों के संवाहक नो मैंस लैंड के सोनौली पुलिस चौकी से सटे ही अपना ठिकाना बना लिया है। इनके विचरण से नगर के व्यापारियों के एक तबके में खासा आक्रोश है। हालांकि इसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार लोगों से किया लेकिन अब तक इसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल सका। कस्वे के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं व्यापारी नेता संजीव जायसवाल ,धर्मेंद्र मोदनवाल, संजय वर्मा, रुपेश अग्रवाल, बबलू सिंह, अनुराग मणि त्रिपाठी, भोला यादव, मनोज जायसवाल, रामानंद रौनियार, नीरज जायसवाल व रवि वर्मा सहित तमाम व्यापारियों ने आक्रोश जताया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे