सोनौली: मालवाहक ट्रकों के कटिंग के खेल पर चालको का फिर हंगामा।
सोनौली: मालवाहक ट्रकों के कटिंग के खेल पर चालको का फिर हंगामा।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
स्थानीय कोतवाली के बाईपास पर मालवाहक ट्रकों के कटिंग को लेकर ट्रक चालकों द्वारा हंगामा किए जाने से मालवाहक ट्रकों का नौतनवा कस्बे के मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर लंबा लाइन लगा हुआ है । कुनसेरवा बाईपास चौराहे पर चालको और मोटर मालिकों का भारी भीड़ एकत्रित है और माहौल काफी गर्म है।
रविवार की सुबह करीब सात बजे लोकल माला वाहक ट्रकों के चालक तथा दूर दराज से आने वाले माल वाहक चालकों के बीच ट्रकों के कटिंग को लेकर भिड़ंत हो गया। दोनों खेमे के चालक लाठी डंडे से लैस आमने-सामने हो गए और बाहरी चालकों ने प्रदर्शन भी किया। बाहरी चालकों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने लोकल ट्रकों को नहीं छोड़ा ।
जिसके कारण नौतनवा सनौली मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर लंबा लाइन लग गया है कस्बे के अंदर वाले मार्ग पर ट्रके खड़ी हैं लाइन तोड़ कर निकलने के इंतजार में। गुजरात,महाराष्ट्र ,पंजाब ,लखनऊ गोरखपुर से आने वाली ट्रकों के चालकों का कहना है कि सोनाली पुलिस ने अगर पक्षपात किया तो अंजाम बुरा होगा।
हम सभी लाइन से आए हैं तो लाइन तोड़कर कोई नहीं जाएगा। हालांकि ट्रक चालकों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस पेशोपेश में है और हंगामे की संभावना बाईपास पर बढ़ गई है।