जनता के सहयोग से मिला वाम गठबंधन को पूर्ण बहुमतःमुख्यमंत्री शंकर पोखरेल
जनता के सहयोग से मिला वाम गठबंधन को पूर्ण बहुमतः मुख्यमंत्री शंकर पोख़रेल
इंड़ो नेपाल न्यूज से खास बातचीत
आई एन न्यूज रुपंदेही (नेपाल):नेपाल के प्रदेश संख्या पांच के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री शंकर पोख़रेल ने कहा कि जनता के पूर्ण सहयोग व अपार प्रेम से ही वाम गठबंधन को चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला। हमारी सरकार की प्राथमिकता में जनता के विश्वास व प्रदेश के विकास पर खरा उतरना है। उन्होंने भारत व चीन के संबंध पर कहा कि दोनों हमारे मित्र राष्ट्र है। भारत से तो हमारे रोटी व बेटी के संबंध है। वे रुपंदेही जिले के दौरा के दौरान मर्चवार क्षेत्र के शिवपुर गाव स्थित साना किसान कृषि सहकारी संस्था लिमिटेड बैंक शाखा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। जहां इंडो-नेपाल न्यूज के विशेष संवाददाता धर्मेंद्र चौधरी से साक्षात्कार में कुछ सवालों के बेवाकी से जवाब दिया।
सवाल— वामगठबंधन देश की सत्ता में है। आप सत्तारुढ़ दल के मुख्यमंत्री है। ऐसे में जनता की अपेक्षाएं भी आपसे अधिक हैं। क्या यह एक चुनौती साबित होगी?
शंकर पोख़रेल- नेपाल की जनता ने वाम गठबंधन की राजनीति को स्वीकारा है। जिसका परिणाम रहा कि हमें पूर्ण बहुमत मिला है। हम जनता द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को पूरे मनोयोग से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
सवाल— प्राथमिकता किन क्षेत्रों की तरफ होगी?
शंकर पोख़रेल– प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आवागमन मार्ग के साथ साथ रोजगार व उद्योग धंधों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता होगी।
सवाल– प्रदेश पांच में कुल तेरह जिले हैं। आपके हिसाब से कौन से जिले सबसे पिछ़ड़े हैं।
शंकर पोख़रेल- प्रदेश में ६ सीमावर्ती जिले हैं। जबकि ७ उत्तरी पहाड़ी जिले हैं। सभी जिलों में अलग अलग काम करने की संभावनाएं है। सभी जिला प्रशासन से रिपोर्ट़ मंगाने के बाद ही अगले व पिछ़ड़े जिलों का निर्धारण किया जायेगा, और उनके विकास के लिये कार्य भी होंगे।
सवाल– कुछ़ वर्ष पूर्व यहां मधेशी बनाम पहाड़ी जैसी बात उठ़ी थी। यह क्या था?
शंकर पोख़रेल— मधेशी व पहाड़ी नेपाल राष्ट्र के नागरिक हैं। कुछ़ राजनैतिक दलों ने अपने स्वार्थ के लिये ऐसी बनामियत पैदा करने की कोशिश की। मगर उनके मंसूबों को नेपाली जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया। आज मधेशी-पहाड़ी भाई भाई हैं। और एकजुट़ हो कर नेपाल को विकास की उंचाईयों पर ले जायेंगे।
सवाल– चीन अच्छ़ा मित्र राष्ट्र है या भारत?
शंकर पोख़रेल- चीन व भारत दोनों हमारे पड़ोसी व मित्र राष्ट्र हैं। नेपाल बंधुता और सौहार्द का पक्ष धर हमेशा रहा है और रहेगा। भारत से हमारे रोट़ी-बेटी के रिश्ते हैं।