नौतनवा मे भाजपा नेताओ ने लहराया तिरंगा, फोड़े पटाखे

नौतनवा मे भाजपा नेताओ ने लहराया तिरंगा, फोड़े पटाखे

fb_img_1475230221860
आईएनन्यूज नौतनवा /महराजगंज जम्बू कश्मीर के उडी में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो के शहादत का बदला लेने पर भाजपा नेताओ ने नौतनवा कस्वे मे राष्ट्रीय ध्वज के साथ भ्रमण किया और पटाखे छोडकर तथा मिठाई वितरण कर प्रसन्नता का इजहार किया ।
शुक्रवार की दोपहर को नौतनवा कस्वे के भाजपा कार्यालय पर नेताओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से साहसिक फैसला लिया और भारतीय जाबाज सैनिको ने हिम्मत एवम् आक्रामक तरीके से सर्जिकल आपरेशन को अंजाम दिया उससे आज हर भारतवासी का सर गर्व से ऊँचा हो गया उन जाबाज सैनिको को आपरेशन की सफलता के लिए पूरा देश सैलूट कर रहा है।
इस ख़ुशी के पल को 316 विधान सभा नौतनवा में पटाके फोड़ कर एवम् नगर में तिरंगा लेकर भ्रमण करते हुए खुशी का इजहार किया ।इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष समीर त्रिपाठी राजेश यादव नन्हे सिंह बबलू सिंह हरिशंकर जायसवाल ओम प्रकाश जासवाल राधेश्याम सिंह अजय अग्रहरी गजाधर दुबे एवम भाजपा के कार्यकर्तागण रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए