यशोदानन्द भारती अध्यक्ष व शैलेश भारती संरक्षक मनोनीत
यशोदानन्द भारती अध्यक्ष व शैलेश भारती संरक्षक मनोनीत
एससी,एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन नौतनवा ब्लाक का हुआ गठन।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:एससी,एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन नौतनवा ब्लाक इकाई का गठन रविवार को गोरखा भूत पूर्व सैनिक नौतनवा के परिसर में हुआ। बैठक सी, एस टी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री हरिराम गौतम ,पर्यवेक्षक अनिल कुमार , कृष्ण देव व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष यशोदा नन्द भारती की अध्यक्षता में एक हुई जिसमें संगठन के नवीन गठन के लिए सर्व सम्मति से पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। नौतनवा ब्लाक इकाई के गठन में दूसरी बार यशोदानन्द भारती को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया।
मंत्री दिलीप कुमार आर्य, संरक्षक शैलेश भारती, उपाध्यक्ष कोमल आर्या, कोषाध्यक्ष शिवमूरत प्रसाद, संगठन मंत्री दिलीप कुमार, पूर्णवासी, सतीश गौतम, प्रचार मंत्री हरि शंकर चौधरी, अमरदेव सक्सेना, तथा मीडिया प्रभारी के लिए संजय कुमार का मनोनयन किया गया। इस मौके पर विष्णू प्रसाद, गिरीश चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, ईश्वर चन्द, अविनाश गौतम, राजेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।