गोरखपुर:जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है–SSP शलभ माथुर

गोरखपुर:जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है--SSP शलभ माथुर

गोरखपुर:जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है--SSP शलभ माथुर

गोरखपुर:जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है–SSP शलभ माथुर ।
आई एन न्यूज गोरखपुरडेस्क: नए कप्तान के रूप में एक बार फिर IPS अफसर शलभ माथुर ने जनपद गोरखपुर की कमान संभाली है। इससे पूर्व शलभ माथुर वर्ष 2013 में गोरखपुर के एसएसपी रहे हैं । उन्हें क्षेत्र के बारे में सभी जानकारियां है। शासन द्वारा SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की जगह शलभ माथुर को जनपद की जिम्मेदारी दी गई है।
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए शलभ माथुर ने कहा कि शासन की जो प्राथमिकताएं होंगी उसे पूरा किया जाएगा और पब्लिक की अपेक्षाओं पर खरा उतर कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा । मुख्यमंत्री के गृह जनपद में VIP आगमन को लेकर सवाल पर कहा कि पूर्ववर्ती नियमों का पालन किया जाएगा और जाम की समस्या का ध्यान रखा जाएगा उन्होंने कहा कि संगठित अपराध रंजिश का विश्लेषण कर अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे