सोनौली बार्डर पर पकड़े गये पांच बच्चे,तस्कर फरार
सोनौली बार्डर पर पकड़े गये पांच बच्चे,तस्कर फरार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर तैनात एसएसबी ने नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे पांच नेपाली बच्चो को रोक लिया। बताया जा रहा है कि बच्चें तस्करी के जरिए भारत में लाए जा रहे थे। पूछताछ के बाद नेपाल पुलिस को सौप दिया।
सोमवार की शाम को जांच के दौरान भारत में प्रवेश कर रहे पांच नेपाली बच्चों को रोक लिया। जवानों संदेह था कि बच्चों को तस्करी के जरिए भारत के किसी राज्य में भेजे जाने की संभावना थी।
एसएसबी ने काफी खोज तलाश और पूछताछ किया किन्तु पता नही चल सका की बच्चो को नेपाल से भारत कौन ले जा रहा था। रोके गये पाचो बच्चे नेपाल के गोरखा जिले के निवासी बताये गये है। एसएसबी सोनौली चेक पोस्ट के इंस्पेक्टर रजा मुराद अली ने नेपाल पुलिस इलाका प्रहरी कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक वीर बहादुर थापा के माध्यम से नेपाल सामाजिक संगठनों को उन बच्चों को सौंप दिया है।