नेपाल:पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,आरोपी युवती गिरफ्तार
भैरहवा से महेश गुप्ता की एक रिपोर्ट
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो काठमांडु : खूद को सशस्त्र पुलिस बताकर सर्वसाधारण युवा–युवती को ठगी करने वाली एक युवती को महानगरी पुलिस वृत्त बालाजु ने सोमबार गिरफ्तार किया है । इस तरह गिरफ्तार में पड़ने वाली युवती हैं– सिन्धुपाल्चोक स्थायी निवासी (हाल बालाजु काठमांडू निवासी) कोपिला बोहरा । कोपिला ने खूद को पुलिस सहायक निरीक्षक बताते हुए ७ लाख से अधिक ठगी किया है । उन्होंने सर्वसधारण युवा–युवती को पुलिस में नौकरी दिला देने की आश्वासन देकर ठगी किया है ।
पुलिस के अनुसार कोपिला ने दैलेख स्थायी निवासी राधा शाही से १ लाख ४५ हजार, सिन्धुपालेक स्थायी निवासी रेणाु भण्डारी से ५० हजार, विमला खडका से १५ हजार, जुनाकुमारी खड्का से १२ हजार, मीना सुनुवार से १९ हजार लिया है । पीडित अन्य युवा–युवती पुलिस की सम्पर्क में पहुँच रहे हैं ।