मुम्बई में रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर छात्रों का चक्का जाम

मुम्बई में रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर छात्रों का चक्का जाम

रेलेव में नौकरी की मांग को लेकर छात्रों चक्का जाम
मुम्बई में रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर छात्रों का चक्का जामआई एन न्यूज ब्यूरो मुंबई। मुंबई में रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे छात्रों का आंदोलन और जोर पकड़ते जा रहा है. स्टूडेंट्स के आदोंलन की वजह से मतुंगा और छत्तपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे यातायात प्रभावित हो रही हैं. आंदोलन कर रहे छात्र रेलवे में नौकरियों की मांग को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ट्रेनों को रोक कर छात्र रेल की पटरियों पर बैठे हुए हैं. छात्र अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. यही वजह है कि मतुंगा और शिवाजी टर्मिनस के बीच रेल परिचालन सेवा बाधित हो रही है. हालांकि, पटरियों पर से छात्रों को हटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
गौरतलब है कि रेल का चक्का जाम होना मुंबईवासियों को लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. क्योंकि यहां ट्रेनें लोगों की लाइफ लाइन मानी जाती हैं. अब देखना होगा कि आखिर पुलिस इन ट्रैक पर से छात्रों को कब तक हटा पाती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए