संदिग्ध परिस्थियों में जंगल में मिली बाईक व व्यक्ति की लाश
संदिग्ध परिस्थियों में जंगल में मिली बाइक व व्यक्ति की लाश
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर:सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज के जंगल गुलहरिया गांव के पास गुरुवार की सुबह एक जमीन पर गिरी बाइक व उसके पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई है इसकी पड़ताल में पुलिस जुट़ गई है।
सुबह कुछ़ राहगीरों ने जब शव व गिरी पड़ी बाइक को देखा तो उसे आसपास के ग्रामीणों को बताया। जिस पर
मौके पर जुट़े ग्रामीणों ने इस घट़ना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक का नाम लौटू निवासी दशरथपुर, थाना पुरन्दरपुर का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस इस बात की जांच में जुट़ी है कि लौटू की मौत बाइक के गिरने से हुई है या फिर उसकी हत्या हुई है।