लेहड़ा देवी मंदिर पर देशी तथा विदेशी भक्तों की भीड़
लेहड़ा देवी मंदिर पर देशी तथा विदेशी भक्तों की भीड़
संवाददाता-रिजवान खान
आई एन न्यूज बहादुरी बाजार : फरेंदा से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगलों के रास्ते होते हुए अद्रवासिनी मां लेहड़ा देवी का पवह नहर के किनारे पर मनमोहक मंदिर स्थित है। जहां पर पूर्वांचल समेत बिहार व पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए उपस्थित होते हैं । इस समय चैत्र नवरात्रि होने की वजह से दूर दराज से श्रद्धालुओं का आना जारी है । ये माता के प्रति लोगों की आस्था ही है जो कि इतनी बड़ी संख्या में भक्तों का आना जाना लगा रहता है । मंदिर संस्था से जुड़े सेवक व जागरण गायक श्री राम अवतार पटेल ने इंडो-नेपाल न्यूज़ को बताया कि इस मंदिर की सेवा से लगाव मेरे पुरखों से चला आ रहा है और मुझे भी मंदिर की सेवा करते हुए लगभग 40 साल हो गए हैं । यहां पर रोज भक्तों का आना जाना लगा रहता है । लेकिन रविवार शुक्रवार और मंगलवार को ज्यादा भीड़ होती है । उन्होंने बताया कि पूर्वांचल बिहार दिल्ली-मुंबई तथा नेपाल से श्रद्धालु यहां उपस्थित होते हैं । लोग अपनी मुरादों के पूरा होने पर हलवा-पूरी भी चढ़ाते हैं । वहीं गाड़ियों का पूजन करवा रहे हैं मंदिर के पुजारी श्री दयाराम चतुर्वेदी जी ने इंडो-नेपाल न्यूज़ को बताया कि भक्त जब नई गाड़ी दो पहिया या चार पहिया वाहन खरीदते हैं । तो सबसे पहले गाड़ियों का पूजन करवाने के लिए मां के दरबार में आते हैं । उनके साथ कोई अशुभ घटना न घटे इस लिये लोग गाड़ियों को मां के दरबार में लाकर पूजा करवाते हैं । आगे पुजारी जी ने बताया कि हम लोगों का 25 ब्राम्हणों का समूह है । जो की मंदिर में हर तरह के पूजा-पाठ को हम लोग करवाते हैं । और हम लोग रोज यहां पर उपस्थित रहते हैं । कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लेडीस पुलिस समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं । पूरे मंदिर परिसर की सीसी टीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है