विद्युत विभाग से मांगी गई जनसूचना का दो माह बाद भी नहीं मिला जवाब
विद्युत विभाग से मांगी गई जनसूचना का दो माह बाद भी नहीं मिला जवाब
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
नौतनवा नगर पालिका के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और गोलमाल के खुलासे के लिए नौतनवा नगर के समाज सेवी सीताराम श्रीवास्तव ने जन सूचना अधिकार के तहत एसडीओ विद्युत वितरण खंड नौतनवा से 5 बिंदुओं पर जन सूचना मांगी है किंतु दो माह बीत जाने के बाद भी विभाग ने सूचना नहीं दिया दिया जिससे आहत होकर श्री श्रीवास्तव ने राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
श्रीवास्तव का कहना है कि बिजली विभाग मानक के अनुसार कार्य नही किया और बड़े पैमाने पर गोलमाल किया गया है
भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए विभाग सूचना उपलब्ध नहीं करा रहा है।
मांगी गयी सूचना—
नौतनवा नगर पालिका के अंतर्गत कनेक्शन के कितने नए पुल किन किन स्थानों पर लगाए गए हैं। विद्युत पोल विद्युत विभाग स्वतः अपने कर्मचारियों से लगवा रहा है या ठेकेदार द्वारा लगाया जा रहा है। ठेकदार का नाम और पता सहित जानकारी ।
नौतनवा नगर पालिका में जो नए पोल लगाया जा रहे हैं किस मानक के अंतर्गत लगाए जा रहा है । बिजली पोल लगाने के लिए जो गड्ढे खोदे जा रहा है वह मजदूरों द्वारा खोदा जा रहा है या मशीन द्वारा। इन 5 बिंदुओं पर सूचना मांगी गई है।
श्रीश्रीवास्तव कहना है कि अगर सूचना नहीं मिला तो न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे।