सोनौली में वाहनों की जाम आराजकता को लेकर डीएम को पत्र 

सोनौली में वाहनों की जाम आराजकता को लेकर डीएम को पत्र 
सोनौली में वाहनों की जाम आराजकता को लेकर डीएम को पत्र 
सोनौली मे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो बर्दाश्त नही—सुधीर त्रिपाठी सोनौली में वाहनों की जाम आराजकता को लेकर डीएम को पत्र 
संवाददाता-विजय चौरसिया
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो: नगर पंचायत सोनौली कस्बे में मालवाहक ट्रको के जाम से कस्बे में सफाई व्यवस्था प्रभावित होने से खफा चेयरमैन प्रनिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने डीएम महराजगंज को एक पत्र भेज कर जाम की समस्या से निजात तथा अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है।
श्री त्रिपाठी का कहना है कि स्थानीय प्रशासन के लापरवाही व अनदेखी के कारण कस्बे में वाहनो का जाम और नाली पर अतिक्रमण से नगर के सड़क सफाई में काफी दिक्कते हो रही है। जिसको लेकर स्थानीय नागरिक,व्यापारी काफी आक्रोशित है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन के लोगो ने समय रहते अपने कार्य पदति में सुधार नहीं किया तो उन्हे जनता के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।
बता दे कि अत्तर राष्ट्रीय महत्व के स्थान सोनौली कस्बे में सुबह पाच बजे से सात बजे तक छोटे यात्री वाहनो का अराजकता जैसा माहौल रहता है। जिसके कारण घंटो जाम लग जाता है। देशी विदेशी पर्यटक समेत नगरवासी परेशान रहते है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे