महराजगंज:17 वर्षीय युवती के हत्यारों को पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार
महराजगंज: 17 वर्षीय युवती के हत्यारों को पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार।
आई एन न्यूज महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के भारत खंड पकड़ी ग्रामसभा के बगल में एक झोपड़ी 17 वर्षीय लड़की का गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर हत्यारों को पकड़ लेने का दावा किया है। मामले में 3 लोगों गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारो को बताया कि हत्या के आरोप में संदीप वर्मा, सूरज वर्मा, पुत्र गण रामेश्वर वर्मा,श्रीमती रितूवर्मा w/o शिव भोले वर्मा निवासी ग्राम भारतखण्ड पकड़ी थाना कोठीभार को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि अभियुक्त संदीप वर्मा का मृतका बुचनी उर्फ खुशबू से लगभग एक वर्ष पूर्व से अवैध सम्बन्ध था इसी दौरान मृतका बुचनी उर्फ खुशबू गर्भवती हो गयी मृतका बुचनी उर्फ खुशबू संदीप वर्मा पर शादी करने के लिए दवाब बनाने लगी। इस बात को मृतका ने संदीप के भाई सूरज वर्मा एवं संदीप की भाभी श्रीमती रितू वर्मा को भी बतायी थी। इसके बाद भी संदीप मृतका से लगातार अवैध सम्बन्ध बनाता रहा तथा संदीप ने अपने भाई सूरज व भाभी के कहने पर गर्भ गिराने हेतु मृतका को दवा खिलाया था। लेकिन गर्भ नहीं गिरा। इसका विरोध मृतका द्वारा किया गया तथा इस बात को मृतका द्वारा अपने परिजनों को भी बताया गया था। मृतका द्वारा संदीप पर लगातार शादी का दवाव बनाया जाता रहा। जिस पर संदीप व उसका भाई सूरज वर्मा व भाभी श्रीमती रितू वर्मा द्वारा मिलकर मृतका को रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी। पूर्व नियोजित योजना के अनुसार दिनाँक 20/03/2018 की रात में अभियुक्ता रितू वर्मा द्वारा मृतका बुचनी उर्फ खुशबू को उसके घर से चुपके से बुलाकर दवा देने के बहाने गाँव के पूरब बगीचे में ले जाया गया। जहाँ पर पहले से अभियुक्त संदीप वर्मा व सूरज वर्मा मौजूद थे, उनके पास ले जाकर रितू वर्मा को छोड़ दिया और रितू वर्मा सूरज वर्मा के साथ वहाँ से हट गयी। तब बगीचे में ही संदीप वर्मा द्वारा बुचनी उर्फ खुशबू से बलात्कार किया गया।
मृतका बुचनी उर्फ खूशबू का दोनों हाथ पीछे बाँधकर संदीप व सूरज द्वारा गला काटकर हत्या कर लाश को छिपाने के लिए बगीचे के पोखरे के पास गाँव के पूरब निर्जन स्थान पर बंधन भारती के मङई में भूसा के अन्दर ढक दिया गया।
घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय उ0नि0 के0एन0शाही हे0का0 रामबहादुर सरोज 4 का0 कान्ती पाण्डेय,का0 विनय सिंह म0का0 प्रियंका वर्मा रहे। अभियुक्तों के निशान देही पर एक अदद कत्ल में प्रयोग चाकू बरामद किया ।