रहस्यमय परिस्थितियों में मर रहे कौए, बर्ड फ्लू के दहशत से सहमे ग्रामीण
रहस्यमय परिस्थितियों में मर रहे कौए, बर्ड फ्लू के दहशत से सहमे ग्रामीण
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के हरदीडाली गांव के पास एक सागौन के बागीचे में रहस्यमय परिस्थितियों में मर रहे कौए चर्चा का विषय बने हैं। ग्रामीणों में दहशत है कि कि कहीं कोई अंजान बीमारी या बर्ड फ्लू तो नहीं आ गई जो कि उन्हें भी अपने चपेट़ में ले ले।
गांव के कोट़िया ट़ोले के पश्चिम के ईट भट्ठ़े के पास स्थित सागौन के बागीचे में सैकड़ों कौऔ के शव पड़े हैं। दर्जनों कौए ऐसे भी है जो मृत कौओं के बीच तड़प रहे हैं।
ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार ने कौओं की लगातार हो रही मौतों के संबंध में प्रशासनिक अमले को सूचना दे दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि कौओं की मौत का सिलसिला करीब एक सप्ताह से जारी है। उसी बागीचे में लगातार हो रही कौओं की मौत मामले में कई सवाल खड़े रही है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ़ रहा है कि कहीं यह एक विशेष प्रकार का बर्ड फ्लू तो नहीं है।