हाईटेंशन तार की चपेट़ में आये दो मजदूर, एक की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट़ में आये दो मजदूर, एक की मौत
आईएनन्यूज, सोनौली:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के चौराहा पर शुक्रवार की सुबह हाईटेंशन तार की चपेट़ में आने से दो मजदूर बुरी तरह झुलस गये। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
दोनों मजदूर चौराहे पर स्थित एक मकान का छत लगाने का काम कर रहे थे, कि ऊपर से गुजरे ११००० वोल्ट के तार से स्पर्श कर गए।
मृतक २५ वर्षीय राजेश निवासी मुड़िला बताया जा रहा है। जबकि विजय निवासी मुड़िला घायल है।