रेनू पाण्डेय के सुरों पर भक्ति में सरावोर रहा सोनौली कस्बा

रेनू पाण्डेय के सुरों पर भक्ति में सरावोर रहा सोनौली कस्बा

रेनू पाण्डेय के सुरों पर भक्ति में सरावोर रहा सोनौली कस्बा

रेनू पाण्डेय के सुरों पर भक्ति में सरावोर रहा सोनौली कस्बा। चेयरमैन सोनौली द्वारा आयोजित देवी जागरण एवं फलाहार कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भक्ति के स्वरों की गंगा में लगाई डुबकी।
रेनू पाण्डेय के सुरों पर भक्ति में सरावोर रहा सोनौली कस्बा

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली के राम जानकी मंदिर परिसर में चैतराम नवमी के अवसर पर आयोजित भव्य मां भगवती जागरण में फलाहार के बाद भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों लोग सम्मिलित होकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
रेनू पाण्डेय के सुरों पर भक्ति में सरावोर रहा सोनौली कस्बा

इस अवसर पर लखनऊ से आए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीम में आंचल कश्यप रजनीश पांडे सौरभ पांडे द्वारा भक्ति संगीत..माई तू आ जाइतू बघवा पे होके सवार। पेश कर पूरा कस्बे का वातावरण उनके शुरो से पूरी तरह से रेनू पाण्डेय के सुरों पर भक्ति में सरावोर रहा सोनौली कस्बाभक्तिमय हो गया। हनुमान जी की झांकी मां अंबे की झांकी तथा मनमोहक राधा कृष्ण की झांकी काफी रोचक रहा। इस बीच व्रतधारियों के लिए फलाहार वितरित किया गया।
रेनू पाण्डेय के सुरों पर भक्ति में सरावोर रहा सोनौली कस्बाभगवती जागरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता डा० अजीत मणि त्रिपाठी तथा उनके पुत्र अन्नत मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे। सोनौली नगर पंचायत के चेयरमैन रेनू पाण्डेय के सुरों पर भक्ति में सरावोर रहा सोनौली कस्बाप्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने अपने संबोधन में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आपके आशीर्वाद से ही यह सब कुछ संभव हो पा रहा है। इसी तरह आप अपना स्नेह और आशीर्वाद बनाए रखें। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले विधि विधान के साथ मां भगवती का पूजन अनंत मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया । उसके उपरांत मां जगदंबे की आरती की गई।
रेनू पाण्डेय के सुरों पर भक्ति में सरावोर रहा सोनौली कस्बाकार्यक्रम समापन के पहले चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने मां की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया।
रेनू पाण्डेय के सुरों पर भक्ति में सरावोर रहा सोनौली कस्बाइस अवसर पर मुख्य रुप से सभासद बेचन प्रसाद प्रदीप नायक अमीर आलम वकील अहमद अफरोज खान राजकुमार करम हुसैन प्रेम यादव तथा वरिष्ठ नागरिकों में पप्पू सिंह अष्टभुजा मिश्रा बबलू सिंह आजाद सिंह आशुतोष त्रिपाठी शिरीष पांडे सचिन त्रिपाठी ताहिर सिद्दीकी अशर्फी लाल सहित तमाम व्यापारी समाज सेवी आदि लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे