सोनौली में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री के खिलाफ आंदोलन की हुंकार
सोनौली में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री के खिलाफ आंदोलन की हुंकार
संवाददाता-विजय चौरसिया
आई एन न्यूज ब्यूरो टीम सोनौली:सोनौली कस्बे के दर्जनों मेडिकल स्टोरों से बेची जा रही प्रतिबंधित दवाईयों व इंजेक्शन बिक्री के खिलाफ नंगर पंचायत अध्यक्ष कामना त्रिपाठी ने शुक्रवार को मोर्चा खोल दिया और मामले में कार्यवाही के लिए सीएम व अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों को पत्र भेजा। वरिष्ठ़ नेता सुधीर त्रिपाठी समेत करीब सात सौ लोगों ने पत्र पर हस्ताक्षर कर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री के खिलाफ आंदोलन करने की हुंकार भरी।
सोनौली कस्बा में करीब तीन दर्जन मेड़िकल स्ट़ोर हैं। यहां से आये दिन प्रतिबंधित व नशीली दवाओं के बिक्री की बात प्रकाश में आती रहती है। सीमा सट़े नेपाल के बेलहिया कस्बे में पिछ़ले माह 357 नशेड़ी युवक पकड़े गये हैं साथ ही भारी मात्रा में नशीली दवाएं व इंजेक्शन भी नेपाल पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गये सभी युवकों ने बयान दिया है कि दवाईयां सोनौली से खरीदी गयी है। जिस पर नेपाल प्रशासन ने एक सप्ताह पूर्व सोनौली प्रशासन व सोनौली के वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी से बैठ़क की। बैठ़क में नशा बिक्री पर रोक के लिए सहयोग मांगा गया। जिसके क्रम में नगर पंचायत सोनौली द्वारा यह अभियान शुरु किया गया है।