माता टिकुलहियां के जयघोष से गूंजा नगर, भक्तिमय हुआ माहौल
$ माता टिकुलहियां के जयघोष से गूंजा नगर, भक्तिमय हुआ माहौल
$ आकर्षण का केन्द्र रहीं झांकिया, बेटी बचाओ का दिया सन्देश
संवाददाता-प्रदीप गौड
निचलौल/महराजगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध टिकुलहियां माता मन्दिर के पांचवें वार्षिकोत्सव समारोह का शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ।तीन दिवसीय इस उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।ढोल नगाडों पर थिरकते युवक, यवतियों एवं महिलाओं ने उत्सव के उत्साह को और बढा दिया।शोभा यात्रा के दौरान माता टिकुलहियां के जयघोंस से पुरा नगर गूंज उठा।
शुक्रवार की सुबह 9 बजे मन्दिर की पारम्परिक पूजा के उपरान्त मन्दिर परिसर से ढोल नगाडों के साथ निकली माता की विशाल शोभा यात्रा में हजारों की तादात में लोग उमडे।नगाडों की थाप पर थिरके श्रद्धालुओं के गगनभेदी जयकारों से पुरा नगर भक्तिमय हो उठा।शोभा यात्रा में सजायी गयी मां दुर्गा, मां काली, श्रीकृष्ण अर्जुन, श्रीराम दरबार, श्रीराधा कृष्ण, शिव पार्वती संग गणेश जी एवं भारत माता की भव्य झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।नगर के सभी मन्दिरों से ध्वज मिलान के उपरान्त शोभा यात्रा पुनः मन्दिर परिसर पहुंची।शोभा यात्रा के स्वागत में जगह जगह लोगों ने स्टाल लगा कर श्रद्धालुओं को जलपान कराया।
इस दौरान अजय जायसवाल, विजय केडिया, चेयरमैन विश्वनाथ मद्धेशिया, शिवनाथ मद्धेशिया, अशोक वर्मा, श्रीनिवास वर्मा, अनिल वर्मा, संतोष सिंह, सचिन पाण्डेय, संजय पाण्डेय, प्रदीप ओझा, गोरख अग्रहरी, दारा जायसवाल, विनोद मद्धेशिया, टीपी सिंह, रमाशंकर रावत, विष्णु प्रजापति, शम्भूलाल वर्मा, मुन्ना मद्धेशिया, भोला जायसवाल, रामानन्द जायसवाल, हिमांशु गुप्त, राहुल चौरसिया व संतोष अग्रहरी आदि मौजूद रहे।