जायसवाल समाज नौतनवा ने सौपा नि:शुल्क एंबुलेंस
जायसवाल समाज नौतनवा ने सौपा नि:शुल्क एंबुलेंस
मानव सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नही —नन्दलाल जायसवाल
संवाददाता-विजय चौरसिया
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली : सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब निरीह समेत आम लोगो के लिए जायसवाल सभा नौतनवा ने नि:शुल्क एम्बुलेन्स दिया है।
शुक्रवार को नौतनवा जायसवाल सभा अतिथि भवन पर नि:शुल्क एंबुलेंस आम नागरिकों को उपलब्ध कराने हेतु एक कार्यक्रम
आयोजित कर आम जनता को समर्पित करने से पहले एंबुलेंस का पूजा पाठ के बाद जयसवाल समाज के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष तथा वरिष्ट समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल ने एंबुलेंस का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नौतनवा तहसीलदार राजेश जायसवाल ने किया । इस अवसर पर नन्दलाल जायसवाल ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है इससे बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि एंबुलेंस नौतनवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या जायसवाल अतिथि भवन पर हर समय उपलब्ध रहेगा ।
इस मौके पर मुख्य रुप से रवि कुमार सिंह नायब तहसीलदार, डा. एमपी सोनकर नौतनवा, मनोज राना,जायसवाल समाज के वर्तमान अध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल, संयोजक दयाराम जायसवाल, संतोष जायसवाल,धर्मात्मा जायसवाल ,संजय जायसवाल,पवन जायसवाल,समाज के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।