नौतनवा में माता की जगराता, रात भर झूमते रहे श्रद्धालु
नौतनवा में माता की जगराता, रात भर झूमते रहे श्रद्धालु
http://www.indonepalnews.com/mata-jagrata-in-nautanwa-the-devotees-staying-in-the-middle-of-the-night/
संवाददाता-विजय चौरसिया
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा : चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर अमनमणि त्रिपाठी विधायक नौतनवा के कैम्प कार्यालय पर भगवती जागरण व फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को किरन इवेन्ट्स म्यूजिकल ग्रुप गोरखपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत अनन्त मणि त्रिपाठी की माँ जगदम्बे की स्तुति व सिंगर राज के गणेश बन्दना से शुरू हुआ।भक्तिमय संगीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी व विशिष्ट चेयरमैन नौतनवा गुड्डु खान, सुधीर त्रिपाठी रहे।
कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत, राधा-कृष्ण व शिव-पार्वती की झांकी व भजन प्रस्तुत किया गया । जिसमे कलाकार पंकज शुक्ला,रेनू पाण्डेय व अन्य कलाकारों ने काफी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि “ऐसे कार्यक्रमो से वातावरण व मन- मस्तिष्क शुद्ध होता है,, वही विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि “नवरात्र में माँ से जो भक्त जो कुछ भी मांगता है मातारानी सबकुछ देती है,आज कलाकरो द्वारा प्रस्तुत भक्तिमय कार्यक्रम इतना मनमोहक रहा कि भक्त भक्ति रस में रात भर डूबते उतराते रहे और माँता रानी के जयकारे लगाते रहे।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को थोड़ी देर के लिए रोककर ब्राह्मण समाज के 101 ब्राह्मणों को सप्रेम भेट देकर आशीर्वाद लिए और कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने माँ की आरती उतारे और भक्तो में फलाहार बांटा।
इस अवसर पर बृजेश मणि त्रिपाठी, अजय दूबे,बन्टी पाण्डेय,अमित यादव,धनन्जय पाण्डेय,दीनानाथ तिवारी, राजेन्द्र जायसवाल,शाहनवाज खान, वीरेंद्र तिवारी, रामनारायण गौतम, प्रमोद पाठक, राजेश ब्वाएड,धीरेन्द्र सागर चौरसिया,प्रताप गौतम,राजकुमार गौड़,राहुल त्रिपाठी सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरि उपस्थित रहे।