सोनौली कोतवाली पहुंचे ट्रक मालिक बोले- साहब कब तक झेलेंगे कतार का दंश

सोनौली कोतवाली पहुंचे ट्रक मालिक बोले- साहब कब तक झेलेंगे कतार का दंश

सोनौली कोतवाली पहुंचे ट्रक मालिक बोले- साहब कब तक झेलेंगे कतार का दंश

सोनौली कोतवाली पहुंचे ट्रक मालिक बोले- साहब कब तक झेलेंगे कतार का दंश  
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली :नौतनवा और सोनौली के माल वाहक ट्रक वाहन स्वामी बड़ी संख्या में सोनौली कोतवाली पहुचकर कोतवाल को अपनी पीड़ा सुनाया और कतार से निदान की गुहार लगाया है।
सोनौली कोतवाली पहुंचे ट्रक मालिक बोले- साहब कब तक झेलेंगे कतार का दंशशनिवार की दोपहर को करीब तीन दर्जन की संख्या में सोनौली कोतवाली पहुंचे ट्रक मालिको ने कोतवाल बृजेश सिंह को बताया कि हम सभी ट्रक मालिक बेरोजगार स्थानीय नागरिक हैं हमारी ट्रकों को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है जिसके कारण हम सभी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं यहां तक कि ट्रकों के टैक्स को भी भरने में सक्षम नहीं हो रहे हैं उनका कहना है कि हम सभी नौतनवा रेलवे माल गोदाम से माल सामान लोड करते हैं वह भी महीने में केवल 8 दिन जब रेलवे माल गोदाम पर माल का रैक लगता है। बाकी दिनों में हम लोग बेरोजगार रहते है। ट्रक मालिकों ने अपील किया प्रशासन हमारा सहयोग कि हम लोग चाहते हैं कि सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 8:00 बजे तक करीब दो घंटे की छूट दी जाय। सोनौली के व्यापारियों को छूट मिले ।
हालांकि इस मुद्दे पर चेयरमैन प्रतिनिघि सोनौली सुधीर त्रिपाठी ने कहां कि स्थान ट्रक मालिकों का मांग जायज है इनको सुविधा मिलनी चाहिए। जबकि स्थानीय कोतवाल ने अपने हाथ उठाते हुए कहां की यह मेरे स्तर की बात नहीं है इसके लिए उच्चाधिकारियों के साथ आप सभी को बैठक करना होगा जिसमें कस्टम पुलिस व्यापारी और राजनीतिक दलों के लोग रहेंगे तभी मामला सुलझ सकता है।
ट्रक मालिकों में मुख्य रूप से गुफरान खान सभासद,ओम प्रकाश जायसवाल मकबूल खान पप्पू जायसवाल रिंकू जायसवाल राजीव दुबे सनी दुबे हरीश चंद्र पाठक रिंकू पाठक शिवकुमार कुलदीप सिंह रिंकू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे