सोनौली गहमा-गहमी के बीच व्यापारियों की हुई बैठक,चुनाव व व्यापारियों के हितों पर हुई चर्चा
सोनौली गहमा-गहमी के बीच व्यापारियों की हुई बैठक,चुनाव व व्यापारियों के हितों पर हुई चर्चा
व्यापारियों की एकता में ही शक्ति है -जितेन्द्र जायसवाल
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली :भारत – नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली के उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर एक बैठक हुई । रविवार की शाम करीब पाच बजे नगर पंचायत सोनौली के बैठक हाल में आयोजित व्यापारियों की बैठक में पहली बार एतिहासिक भीड़ एकत्रित हुई है। बैठक के मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री उत्तर प्रदेश सीताराम अग्रहरी एवं महराजगंज जिला अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल रहे। उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए जितेंद्र जायसवाल ने कहां कि एकता में ही शक्ति है । संगठन के बिना कुछ भी संभव नहीं है ।
इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले युवा व्यापारी अजय सिंह (बब्लू) ने अतिथियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया । इस बैठक को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह रहा ।
व्यापारी ने इस बैठक के जरिए नए अध्यक्ष का चुनाव कराने का संकेत दिये हैं। व्यापारियो से खचा-खच भरे बैठक हाल मे उपस्थित व्यापारियो को रामानंद रौनियार,अनुराग मणि त्रिपाठी ने संवोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से व्यापारी मोहम्मद शाहिद,पवन जायसवाल,अतुल जायसवाल कृपाशंकर मद्धेशिया आमिर आलम अनिकेत जायसवाल धर्मेन्द्र जायसवाल सागर मद्देशिया संजीव जायसवाल रुपेश अग्रवाल मुरारी मद्धेशिया दीपक गौड़ ओम प्रकाश अग्रहरि राहुल अग्रवाल कमल मद्धेशिया भोला मद्धेशिया सहित कस्बे के सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।