रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 25 शताब्दी ट्रेनों का किराया घटाएगा रेलवे

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 25 शताब्दी ट्रेनों का किराया घटाएगा रेलवे

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 25 शताब्दी ट्रेनों का किराया घटाएगा रेलवे

आई एन न्यूज नई दिल्लीः रेल यात्रियों के लिए अच्छी खुशखबरी है। भारतीय रेल की प्रीमियम ट्रेन शताब्‍दी में सफर अब पहले से सस्‍ता हो सकता है। रेलवे के अनुसार, ऐसे रूट्स पर चलने वाली शताब्दी ट्रेनों का किराया घटाने पर विचार कर रहा है जिसमें पैसेंजर्स की संख्या कम रहती है। रेलवे के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि 25 ऐसी शताब्दी ट्रेनों की पहचान की है जिनका किराया कम किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि रेलवे इस प्रपोजल पर तेजी से विचार कर रहा है।

पायलट प्रोजेक्‍ट रहा सफल 
अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय रेल कुछ शताब्दी ट्रेनों के किराए को कम करने वाले प्रपोजल पर सक्रियता से काम कर रहे हैं।’ किराए को कम करने के प्रस्ताव को उस पायलट प्रॉजेक्ट की सफलता से भी तेजी मिली है जिसमें दो ट्रेनों का किराया पिछले साल कम कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि जहां पायलट स्कीम लागू की गई थी वहां कमाई में 17 प्रतिशत का उछाल आया और यात्रियों की संख्या भी 63 प्रतिशत बढ़ी।

यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब भारतीय रेल फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू करने की वजह से आलोचनाएं झेल रही है। इस सिस्टम से शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों का किराया काफी बढ़ गया है। रेलवे देश भर में 45 शताब्दी ट्रेनें चलाता है जो देश के सबसे तेज ट्रेन भी है।

दो शताब्दी ट्रेनों का किराया कम
रेलवे ने पिछले साल दो शताब्दी ट्रेनों पर पायलट प्रॉजेक्ट के तहत किराया कम कर दिया था। नई दिल्ली से अजमेर और चेन्नई से मैसूर की शताब्दी ट्रेनों का किराया कम कर इसके असर पर स्टडी की गई थी। इस स्कीम के तहत जयपुर से अजमेर और बेंगलुरु से मैसूर के बीच का किराया कम कर दिया गया था क्योंकि इन रुट्स पर यात्रियों की संख्या सबसे कम थी। अधिकारी ने बताया, ‘इस कदम का सकारात्मक असर हुआ। हमने इन रूट्स पर किराया बस के किराए जितना कर दिया था।’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे